Make Money riv_client = 308319; riv_backgroundColor = 'FFFFFF'; riv_borderColor = '000000'; riv_headlineColor = '0000BB'; riv_textColor = '000000'; riv_linkColor = '00CC00'; riv_adWidth = 120; riv_adHeight = 240; riv_adType = 2; Old Navy CouponsAmazon CouponsOld Navy StoreBabies R Us Coupons
आज की मेरी blogging में मैं कुछ शेर अर्ज़ करना चाहूँगा-१. मौत भी मंज़ूर उस बेवफा के हाथों ,
'गर मिले पूरी ईमानदारी से .
बेवफाई की तो हमें
जिन्दगी भी मंज़ूर नहीं.
२. बेकार है हर बख्शीश खुदा की,
'गर वह दिल में नरमी देना भूल गया.
गलती और एक खुदा ने की,
जो चेहरा खूबसूरत संगदिल को दे गया.
३. भले ही खुदा को न मान,
पर उस के हुक्म को तू ज़रूर मान.
'गर खुदा न हुआ तो भी तू इज्ज़त से जायेगा,
और 'गर हुआ खुदा
तो वो तुझे जन्नत ले जायेगा.